भाजपा युवा मोर्चा देहरादून ने सीडीएस जनरल विपिन रावत के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की

Dehradun –   देश के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी एवं 11 अन्य सैन्य अधिकारियों की दुर्भाग्यपूर्ण तथा असमय मृत्यु पर भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर देहरादून द्वारा गांधी पार्क पर श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्त्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि सभा के दौरन स्वर्गीय विपिन रावत जी के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की और दो मिनट का मौन धारण करके भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि सभा में युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला ने कहा कि जनरल रावत जी का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। जनरल रावत को उत्तराखंड से काफी लगाव था वो उत्तराखंड से हो रहे पलायन के हमेशा चिंतित रहते थे उनके द्वारा किए गए कार्यों को भारत देश कभी नहीं भुला पाएगा।श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने कहा की जनरल विपिन रावत जी का असमय जाना हम सब के लिए अपूरणीय क्षति है। जनरल विपिन रावत जी का जो व्यक्तित्व था उसका कोई विकल्प नहीं है। जनरल रावत जी हमारे दिलो में हमेशा जिंदा रहेंगे।

सभा में महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट जी, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन जोशी, महानगर महामंत्री शंकर रावत, कुलदीप पंत, अक्षत जैन, शुभम जैन, समीर डोभाल, साक्षी शंकर, विमल चौधरी, तरुण जैन, सत्यम अरोड़ा, दीपक सोनकर, अंकित जोशी, आदित्य नय्यर, मनुज शर्मा, अनस सकलानी, जपनीत अरोड़ा, शुभम थपलियाल, पारस सिंह, अनुराग, ललित भटनागर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Also Read....  राष्ट्रीय खेल प्रचार टीम को खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया रवाना