देहरादून- चकराता, टिकरधार में हुआ दर्दनाक हादसा, एसडीआरएफ ने एक को किया रेसक्यू

Dehrad – थाना चकराता द्वारा एसडीआरएफ टीम को अवगत कराया गया कि टिकर धार नामक स्थान पर एक वाहन गहरी खाई में गिर गया है। जिसकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

उपरोक्त सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट चकराता से आरक्षी नवीन रावत के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरण के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

एसडीआरएफ टीम के घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि उक्त वाहन अल्टो HP 18 C 1518 है। जो कि टिकर धार नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया। उक्त वाहन में 03 लोग, 02 पुरुष व एक महिला सवार थी। जिसमे से दो लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई थी।

एसडीआरएफ टीम द्वारा घायल महिला श्रीमती रेशमा देवी पत्नी श्री नारायण सिंह उम्र 36 वर्ष का सकुशल रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।
व मृत युवकों 01) कुलदीप कुमार पुत्र श्री भोपालु राम उम्र 55 वर्ष निवासी श्यामपुर घोरखवाला हिमाचल प्रदेश 02) रमन पुत्र श्री विष्णु उम्र 40 वर्ष के शवों को गहरी खाई से रिकवर कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया।

एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम में आरक्षी नवीन रावत के नेतृत्व में टीम आरक्षी यशपाल राणा, महेंद्र सिंह चौहान, प्रदीप राणा, प्रवीण पवार, पैरामेडिक्स मोनू धीमान, चालक नीरज कुमार शामिल रहे।

Also Read....  उत्तराखण्ड में नगर निकाय चुनाव का ऐलान, 23 जनवरी को होगा मतदान,