गौवंशीय पशुओं की हत्या कर शवो को खाली प्लाट में फेंकने वाले 3 व्यक्ति गिरफ्तार,3 वांछित

उधमसिंह नगर-: बीती सोमवार को जनपद के थाना ट्रांजिट अंतर्गत एक खाली प्लाट पर गोवंशीय पशुओं के शवों को फेकने के जघन्य मामले में उधमसिंह नगर एसओजी टीम ने लगातार 5 दिनों के अथक प्रयासों के बाद घटना में संलिप्त 3 लोगों को गदरपुर व रामपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनो व्यक्ति गैर समुदाय के है। पुलिस पूछताछ में पुलिस को इन घटना में तीन अन्य युवक़ों के शामिल होने की जानकारी मिली है जिनकी तलाश जारी है।

जानकारी के अनुसार बीती सोमवार को उधमसिंह गोरक्षा दल के सदस्य राधे राजा द्वारा क्षेत्र स्थित गगन ज्योति बारात घर के ठीक सामने सड़क के पार खाली प्लाट में भीड़ एकत्रित होने व खाली प्लाट मे गोवंशीय पशुओं की गौहत्या कर शवों को खाली प्लाट में डालने की शिकायत दर्ज करवाई थी। गोवंशी पशुओं के शव प्राप्त होने की सूचना पर जनपद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं घटनास्थल का दौरा किया गया व मामले के चलते धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने की आशंका के चलते आसपास व सम्पूर्ण जनपद का पुलिस फोर्स व पीएसी की कई कंपनी को तैनात किया गया था।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गौरक्षा दल कोअभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देते एसओजी गौवंश संरक्षण स्कावड व पुलिस टीम का गठन किया गया था।

पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज व इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की सहायता से घटनास्थल पर एक सदिग्ध सफेद रंग की होण्डा सिटी कार को गदरपुर की ओर से तीनपानी से होते हुये घटनास्थल आवास विकास क्षेत्र में आते हुये तथा घटनास्थल के आस पास के कैमरो से चार सदिग्ध व्यक्तियों द्वारा घटना कारित करते हुये तथा घटना के बाद दिनेशपुर गदरपुर की ओर वापिस जाते हुए देखा। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा उक्त गाड़ी का सही नंबर( UP25X 0240)पता लगाया गया। इसदौरान पुलिस ने खुफिया तंत्रों से कुछ अभियुक्तों का गदरपुर व रामपुर क्षेत्र का होना तस्दीक किया गया जिसमे से कुछ अभियुक्तगण फिलहाल गदरपुर में रह रहे थे। जिसपर कल एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट द्वारा अपनी टीम के साथ की गई कार्यवाही में जाफरपुर महतोष मस्जिद वाली गली के पास वाले घर थाना गदरपुर से अभियुक्त अयूब उर्फ हक्ला पुत्र मोहम्मद अहमद मूल निवासी मोहल्ला अगलका थाना स्वार जिला रामपुर को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त अयूब द्वारा घटना के दिन दोनों गौवंशीय जानवरो को काटने के बाद पुलिस की गाड़ी देखकर बाकी अवशेष मोके पर ही छोड़ने व गौमांस को अफसर अली व शौलत अली के साथ बेचने की बात स्वीकार की। जिसपर पुलिस टीम द्वारा अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को आज सुबह 9:40 पर रामपुर में दबिश देते हुए 1. अफसर अली(30) पुत्र अली हुसैन निवासी खिदरपुर थाना अजीमनगर जिला रामपुर 2. शौलत अली(26)पुत्र नक्शे अली निवासी खेमपुर थाना अजीमनगर जिला रामपुर उ०प्र० को होण्डा सिटी न0 UP25X 0240 के साथ अफसर अली के घर के पास ग्राम खिरदपुर थाना अजीमनगर से गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार अभियुक्तों ने रामपुर के 1.दानिश पुत्र अफसर अली निवासी ग्राम खिदरपुर थाना अजीमनगर जिला रामपुर उ०प्र० 2. उसमान पुत्र नक्शे अली निवासी खेमपुर थाना अजीमनगर जिला रामपुर उ०प्र०
3. नईम पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी मोहल्ला अगलका थाना स्वार जिला रामपुर उ०प्र० के भी शामिल होने की जानकारी दी है,जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।