विधि के छात्रों ने की परीक्षा तिथि बदलने की माँग

देहरादून –  प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में एल एल बी में अध्य्यनरत छात्रों ने कुलपति से परीक्षातिथि बदलने की माँग की है।राज्य में चल रहे चुनावी माहोल और मतदान को देखते हुए घोषित परीक्षा तिथि,१२.१६.१७.फरवरी को अविलँब परिवर्तित किया जाय।प्रेस वार्ता में छात्र मोहित कुमार ने कहा चुनाव प्रजाताँन्त्रिक ब्यवस्था का त्योहार है।जिसें नौजवान बढ़ चढ़ कर भागेदारी करता है।परीक्षा समय बदलने से मतदान का प्रतिशत बढेगा छात्र अपने मत का प्रयोग अपने पोलिंग स्थलों पर कर सकेंगे,विश्वविधालय प्रशासन से छात्रों ने विधि के छात्रों की परीक्षा तिथि बदलने की माँग की है।पत्रकार वार्ता में अनुराग सिंह रावत,दिवाकर,मौजूद थे।

Also Read....  होंडा ने लॉन्च की नई 2025 एक्टिवा 125; ‘स्कूटर बोले तो एक्टिवा’