कोरोना अपडेट देखिए जिलेवार आज नए संक्रमित 4964

Dehradun –  उतराखंड देहरादून। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 391915
वहीं उत्तराखंड मे 349364 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये।
अभी भी उत्तराखंड में 26950 केस एक्टिव।
आज उत्तराखंड में कोरोना के (4964) मामले सामने आये।
जिलेवार निम्नवत है।
देहरादून 1489, हरिद्वार 706, पौड़ी 375, उतरकाशी 75, टिहरी 120, बागेश्वर 214, नैनीताल 666, अल्मोड़ा 261, पिथौरागढ़ 195, उधमसिंह नगर 485, रुद्रप्रयाग 44, चंपावत 279, चमोली 55,
आज कोरोना से मरने वालों की संख्या है 08