पिथौरागढ़ : अपराधों की रोकथाम व दुर्घटना में पीड़तों की त्वरित सहायता के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़: 4 हाईवे पेट्रोल वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड द्वारा जनता को कम समय में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने का लक्ष्य लेकर अपराध एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत अपराधों के घटित होने की स्थिति में पुलिस के स्तर से त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करने, प्रोफेशनल पुलिसिंग को सुदृढ़ करने तथा दुर्घटनाओं में घायलों को त्वरित सहायता पहुँचाने के उद्देश्य से उन्नत तकनीक से सुसज्जित *04 हाईवे पेट्रोल स्कोर्पियो वाहन* जनपद पिथौरागढ़ पुलिस को उपलब्ध करायी गयी हैं। जिन्हें आज दिनांक 25.02.2022 को *पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह* द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन पिथौरागढ़ में हरी झंडी दिखाकर उनके निर्धारित मार्गों पर रवाना किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा हाईवे पेट्रोल/हाईवे ट्रैफिक पेट्रोल के कार्यों तथा उनके निर्धारित मार्गों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि हाईवे पेट्रोल/हाईवे ट्रैफिक पेट्रोल जनता की सुविधा हेतु 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। यात्रा सीजन के परिपेक्ष्य में इन वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्गों पर केन्द्रित किया गया है जिससे यात्रियों को सुगम यातायात उपलब्ध हो सके तथा अन्य आपातकालीन परिस्थितियों में इन वाहनों के 24 घंटे हाईवे पर नियुक्त होने पर पुलिस के रिस्पांस टाइम में भी कमी आएगी, जिससे जनपद पुलिस के कार्यों में गुणात्मक वृद्धि होगी साथ ही जनता भी लाभान्वित होगी।
इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन- श्री नरेन्द्र कुमार आर्या, यातायात उ0नि0- श्री दरबान सिंह मेहता, उ0नि0 ऊषा देव, प्रभारी परिवहन शाखा- श्री हीरा भट्ट सहित पुलिस लाइन के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
हाईवे पेट्रोल के कार्य
हाईवे पेट्रोल कार राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गो में पेट्रोलिंग करेंगी, डायल 112 से प्राप्त सूचना पर फर्स्ट रिस्पोन्डर के रूप में 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी, जिससे किसी भी प्रकार की कोई वाहन दुर्घटना, आपदा, अपराध तथा अन्य आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित कार्यवाही की जाएगी साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों/ ट्रैफिक जाम लगने की स्थिति में त्वरित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इसके अतिरिक्त आकस्मिक परिस्थितियों में उक्त पेट्रोल स्कोर्पियो वाहन जनपद के लिंक मार्ग या अन्य जगह पर भी त्वरित कार्यवाही करते हुए जनता के व्यक्तियों की सहायता करेंगे।