आप प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण।

देहरादून : आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने आज महाराणा प्रताप स्पोर्ट कॉलेज पहुंच कर सीसी टीवी के माध्यम से स्ट्रोंग रूम का निरीक्षण किया एवं उपस्थित निरीक्षकों एवं सुरक्षाकर्मियों से बात कर स्थिति का जायजा लिया।
रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि अब जबकि मतगणना को कुछ ही दिन रह गए हैं तो यह जरूरी बन जाता है कि स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर मौजूदा स्थिति का जायजा लिया जाए। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी के माध्यम से सभी कमरों का निरीक्षण किया गया वहां पर मौजूद स्टाफ ने उनकी पूरी मदद की और सहयोग किया। श्री आनंद ने कहा कि उन्हें यह बताते हुए कोई गुरेज नहीं की यहां पर प्रशासन की ओर से व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखी गई है और किसी को भी कोई शिकायत का मौका नहीं दिया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि बाकी अब मतगणना के दिन ही सभी पार्टियों की स्थिति साफ हो जाएगी और एक बार फिर आम आदमी पार्टी के खिलाफ बोलने वालों के मुंह बंद होंगे कि आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में बहुत कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना कर लोगों को तीसरा विकल्प दिया है।

Also Read....  होंडा ने लॉन्च की नई 2025 एक्टिवा 125; ‘स्कूटर बोले तो एक्टिवा’