विधि विभाग द्वारा आयोजित फ्रेशर पार्टी कार्यक्रम में छात्रों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा।

देहरादून : विधि विभाग,डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून द्वारा विधि प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए एक फ्रेशर्स कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के दीनदयाल सभागार में किया गया। विधि तृतीय वर्ष के छात्रों ने लॉ रिप्रेजेंटेटिव वर्षा धीमान के अध्यक्षता में इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। कार्यक्रम की शुरुवात तृतीय वर्ष की छात्रा शिवानी द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति से किया गया। प्रियंका तथा उसकी टीम द्वारा प्रस्तुत जौनसारी नृत्य ने कार्यक्रम में समा बांध दिया। विधि प्रथम वर्ष के छात्र यश मित्तल की सोलो गायन प्रस्तुति बेहद सराहनीय रही। अंकित चमोली प्रेरणा व्यास, सपना मित्तल और नितिन ने मंच संचालन किया। वही मीडिया के रूप में विधि के छात्र रहे सरवर कमाल बा तृतीय वर्ष की छात्रा रोहिना इदरीसी ने कार्यक्रम की शानदार कवरेज दी इस दौरान विधि संकाय की अध्यक्षा डॉक्टर पारुल दीक्षित ने छात्रों के इस आयोजन को उनके सम्पूर्ण विकास के लिए आवश्यक बताया। साथ ही उन्होंने छात्र छात्राओं को नैतिकताओं का बोध कराते हुए अपने मूल उद्देश्य की तरफ बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रथम वर्ष के छात्र शिवम मिस्टर फ्रेशर और शिवानी मिस फ्रेशर चुनी गई। वहीं बादल परिहार मिस्टर स्पार्क और शिवानी रावत मिस स्पार्क ऑफ द डे चुने गए। अभिषेक मिस्टर पंक्चुअल और रुचि मिस पंक्चुअल चुनी गई। कार्यक्रम के अंतिम दौर में सम्पन्न रैंप वॉक हुई। जिसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजेय सक्सेना, मुख्य नियंता डॉ अतुल सिंह डॉ ओनिमा शर्मा, डॉ अंजू बाली ने मिस्टर फ्रेशर के चुनाव के लिए प्रश्न भी पूछे। विभाग से डॉ विवेक कुमार डॉ जगतसिंह चांदपुरी डॉ हरप्रीत कौर अपूर्व मावी, प्रतिमा सिंह ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के आयोजन में वर्षा धीमान, राजा रस्तोगी, अंजली, प्रियंका, प्रिया डोभाल, शिव वैभव आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Also Read....  जन शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया, तो होगी कार्रवाई: जिलाधिकारी सविन बंसल