रितु खंडूरी भूषण हो सकती है उत्तराखंड की महिला मुख्यमंत्री

देहरादून राजधनी उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री की चर्चा जोरों से चल रही है भाजपा सूत्रों से खबरें आ रही है कोटद्वार से पहली बार महिला बीजेपी प्रत्याशी जीती रितु खंडूरी भूषण को दिल्ली बुलाया गया है सूत्रों से बड़ी खबर आ रही है युवा मातृशक्ति के हाथों में कमांड सौंपी जा सकती है। सूत्रों का मुताबिक कोटद्वार से पहली बार महिला प्रत्याशी जीती है और बीजेपी हाईकमान मातृशक्ति के हाथों में कमांड देने पर गंभीरता से विचार कर रहा है यही कारण है कि रितु खंडूरी भूषण को दिल्ली बुलाया गया है ;सूत्रों का मानना है कि सब ठीक-ठाक रहा तो विधायक दल की बैठक में दल का नेता चुना जाएगा। हालांकि दूसरी ओर मुख्यमंत्री के दौड़ में काफी लंबी सूची भी है । अनिल बलूनी; रमेश पोखरियाल; अजय भट्ट ;मदन कौशिक; धन सिंह ;तथा सतपाल सतपाल महाराज के नाम पर भी चर्चा चल रही है ।

Also Read....  दिल्‍ली बैंक नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की 61वीं छमाही बैठक एवं वार्षिक समारोह का आयोजन