नकली नोट चलाने के मामले में 4 अभियुक्तों को 3-3 वर्ष के सश्रम कारावास और 10-10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई की सजा

कोटद्वार/देहरादून। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रतिभा तिवारी की अदालत ने शहर में नकली नोट चलाने के मामले में चार अभियुक्तों को तीन-तीन वर्ष का सश्रम कारावास और दस-दस हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना अदा न करने पर अभियुक्तों को तीन माह का अतिरिक्त साधारण कारावास भोगना पड़ेगा। कोर्ट ने दो अभियुक्तों को 25/4 आयुद्ध अधिनियम के आरोप में एक-एक वर्ष का सश्रम कारावास और एक-एक हजार अर्थदंड लगाया।

शासकीय अधिवक्ता जितेंद्र रावत ने बताया कि पुलिस ने झूलाबस्ती में 100-100 रुपये के करेंसी नोट का कूटकरण कर अन्य व्यक्तियों को बेचने, क्रय करने एवं कूटरचित करेंसी जानते हुए अपने पास रखकर असली करेंसी के रूप में प्रयोग करने के आरोप में चार युवकों को दबोचा। पुलिस ने आरोपियों से 100 रुपये के कुल 1013 नोट, दो तमंचे, एक कारतूस, दो चाकू बरामद किए। मामले में वाजिद अली निवासी ग्राम तुमड़ियाकला थाना बिलारी, जनपद मुरादाबाद यूपी, अमित कुमार त्यागी निवासी ग्राम रूपपुर, शाहपुर थाना स्योहरा जिला बिजनौर हाल निवासी झूलाबस्ती गाड़ीघाट, नवाब निवासी महुआ डाबरा, हरिपुरा थाना जसपुर उत्तराखंड, विनोद निवासी ग्राम धर्मशाह नगली थाना नगीना जिला बिजनौर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। नवाब और विनोद के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25/4 में भी मुकदमा दर्ज किया था।

Also Read....  बड़ी खबर देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार