उत्तराखंड में हो रही बारिश की वजह से नेशनल हाईवे सहित 88 सड़कें बंद

देहरादून। पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदल चुका है। हालांकि सोमवार को दिन में और मंगलवार को पूरे दिन उमस से लोग परेशान नजर आए। मंगलवार देर रात को हुई बारिश से मौसम में ठंडक भी हो गई है। उत्तराखंड में हो रही बारिश की वजह से नेशनल हाईवे सहित 88 सड़कें बंद हो गई। लोक निर्माण विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि बंद सड़कों को खोलने के लिए 233 जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं। मसूरी में देर रात को हुई भारी बारिश के चलते मसूरी-देहरादून मार्ग पर कई जगहों पर मलबा आ गया। सूचना पर लोक निर्माण विभाग की टीम ने जेसीबी लगाकर मलबा हटवाया। कुछ देर बाद वाहनों का आवागमन सुचारू हो सका। मौसम विभाग ने 30 जून को नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना का यलो अलर्ट है। पर्वतीय जिलों में बारिश के बाद नदियां ऊफान पर हैं। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली के लिए अलर्ट जारी हुआ है। ऐसे में चारधाम यात्रा मार्ग पर यात्रियों को सतर्क रहने और मौसम का अपडेट लेकर ही यात्रा करने की सलाह दी जा रही है।

Also Read....  स्वास्थ्य विभाग को मिले 352 एएनएम