11 या 12 अगस्त, कब बांधी जाएगी राखी !

देहरादून। रक्षा बंधन के त्योहार को लेकर भाई बहनों में काफी उत्साह रहता है। यह त्योहार हर साल सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। पंचांग के अनुसार इस बार पूर्णिमा तिथि दो दिन 11 अगस्त और 12 अगस्त को है। ऐसे में रक्षा बंधन का त्योहार कब मनाया जाएगा, इस बात को लेकर बड़ा संशय है।
पंचांग के मुताबिक सावन मास की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को 10ः38 बजे से प्रारंभ होगी और अगले दिन 12 अगस्त को प्रातः 7 बजकर 5 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में लोग इस संशय में हैं कि रक्षा बंधन का पर्व 11 अगस्त को मनाया जायेगा या फिर 12 अगस्त को। हिंदू पंचांग में रक्षा बंधन 11 अगस्त को मनाने की बात कही जा रही है लेकिन 11 अगस्त को भद्रा काल की साया होने के कारण कुछ लोग रक्षा बंधन 12 अगस्त को मनाने की बात कर रहें हैं।
पंचांग के अनुसार सावन पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को  10ः39 बजे से शुरू होगी और 12 अगस्त को 7ः05 बजे पर समाप्त होगी। 11 अगस्त को भद्राकाल सुबह से रात 08 बजकर 51 तक है। हिंदू धर्म की मान्यता है कि सूर्यास्त के बाद कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता है। इसलिए भाइयों को राखी न तो भद्राकाल में बांधी जा सकती है और न ही रात में जबकि 12 अगस्त को भी सुबह 7 बजकर 05 तक पूर्णिमा तिथि रहेगी। इस समय भद्रा भी नहीं है और उदयातिथि भी है इसलिए कुछ लोग 12 अगस्त को ही राखी बांधने को शुभ मान रहें हैं। यदि आप 12 अगस्त को राखी बांधने की सोच रहें हैं तो सुबह 7 बजकर 5 मिनट से पहले ही राखी बांध दें।

Also Read....  होंडा मोटरसाइकल एण्‍ड स्‍कूटर इंडिया ने नई 2025 लिवो लॉन्‍च की ‘‘Live Life, Livo Style’’