केदारनाथ मंदिर को 11 क्विंटल फूलों से सजाया गया

रुद्रप्रयाग/देहरादून। केदारनाथ धाम में रक्षा बंधन से पहले आयोजित होने वाले अन्नकूट (भतूज) मेले को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंदिर को 11 कुंतल फूलों से सजाया गया है‌। जबकि मंदिर में मेले की सभी व्यवस्थाएं कर दी गई है। मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि भगवान केदारनाथ को नए अनाज का भोग चढाने का उत्सव भतूज अन्नकूट मेला कर बुधवार रात्रि को आयोजित होगा।

सांयकाल को पूजा आरती के बाद ज्योर्तिलिंग को पके चावलों से ढक दिया जाएगा। रात्रि को दो बजे से चार बजे सुबह तक श्रद्धालु दर्शन करेंगे। चावलों के भोग को मंदाकिनी नदी में प्रवाहित किया जाएगा। मान्यता है कि भगवान शिव नए अनाजों से जहर को जनकल्याण के लिए खुद में समाहित कर देते हैं। इस मौके पर केदारनाथ धाम के पुजारी टी गंगाधर लिंग, आचार्य औंकार शुक्ला, प्रभारी अधिकारी केदारनाथ आरसी तिवारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान आदि मौजूद थे।

Also Read....  Sri Chaitanya Academy strengthens its presence in North India with the launch of its first Test Prep Centre in Uttarakhand