शादी का झांसा देकर बनाता रहा शारीरिक संबंध, मुकदमा दर्ज

हरिद्वार/देहरादून। रानीपुर क्षेत्र के एक युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए युवक के खिलाफ कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि युवक के परिवार के सदस्य उसे मोबाइल फोन पर कॉल कर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दे रहे हैं।

पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके गांव के रहने वाले एक युवक की शादी रायसी लक्सर की एक युवती से हुई थी। युवक का साला अनुज अक्सर उसके गांव आता-जाता रहता था और युवक ने उससे दोस्ती करनी चाही। लेकिन उसने मना कर दिया। आरोप है कि इसके बाद युवक के परिजन उसे घर आए और शादी की बात पक्की कर ली। आरोप है कि इसी वर्ष जनवरी माह में युवक उसे एक होटल में ले गया, जहां जल्द शादी होने की बात कहकर उसके साथ शारीरिक सबंध बनाए। इतना ही नहीं मांग में सिंदूर भरते हुए मंगलसूत्र भी पहनाया, जिसके बाद वह अक्सर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। आरोप है कि जब उसके परिजन ने शादी तय करने की बात कही तब युवक उसे अनपढ़ बताकर शादी करने से मुकर गया। आरोप है कि युवक की बहनों और चाचा ने भी उसके साथ मोबाइल फोन पर गाली गलौच करते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी, जिसके बाद आठ अगस्त को उसके परिजनों ने घर पहुंचकर मारपीट करते हुए धमकी दी। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि युवक एवं उसके परिजन के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Also Read....  भारतीय सेना की अदम्य पहल: पूर्व सैनिकों के लिए निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर