देहरादून में सेवादल के भाई बहनो के द्वारा वननेस वन का आयोजन

देहरादून। ब्रांच देहरादून, जोन मसूरी के सहयोग से एवं सेवादल के भाई बहनो के द्वारा मोहब्बेवाला के घने जंगल में ‘‘वननेस वन परियोजना‘‘ के चलते 200 पेड़ों का वृक्षारोपण देहरादून के संयोजक नरेश विरमानी जी, संचालक मंजीत सिंह जी के नेतृत्व में बहुत ही सुंदर ढंग से हुआ।

200 वृक्षों में फलदार वृक्षों की संख्या ज्यादा रही जिसमे आम, अमरुद, आड़ू, अनार, नासपाती, कटहल इत्यादि। वृक्षारोपण करके सभी ने संकल्प लिया की इन वृक्षों की देखरेख भी समय समय पर की जाएगी। निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महराज की कृपा से इस अभियान के चलते हर संत के मनों में व चेहरों पर खुशी का वातावरण था। सत्गुरू माता जी अक्सर अपने विचारों में फरमाया करते है कि संत और वृक्ष का जीवन एक समान होता है, वृक्ष के करीब जो भी जाता है वो उसको छाया, फल, फूल ऑक्सीजन इत्यादि देते है ऐसे ही संत के संग से प्यार, नम्रता, सहनशीलता, धीरज जैसे सदगुण प्रवेश करते है।

Also Read....  टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के निदेशक (वित्त) श्री सिपन कुमार गर्ग को ‘’भारत के विजनरी सीएफओ’’  पुरस्कार से सम्मानित किया