विधानसभा में बैक डोर से हुई भर्तियों के विरोध में महिला कांग्रेस ने ज्योति रौतेला के नेतृत्व किया प्रदर्शन, फूंका सरकार का पुतला

देहरादून। प्रदेश महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में प्रदेश महिला कांग्रेस पदाधिकारियों नें विधानसभा में हुयी बैक डोर भर्ती का विरोध करते हुए विधानसभा के मुख्य द्वार पर सरकार का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की। उन्होनें कहा की उत्तराखण्ड की जनता नें आषा और विश्वास के साथ भाजपा को भारी बहुमत के साथ प्रदेष की सत्ता की कमान सौंपी थी परंतु भय भ्रष्टाचार मुक्त का दावा करनें वाली सरकार अपनें चहेतों को लाभ पहुंचानें के लिए इस तरह के कृत्यों को अंजाम दे रही है उत्तराखण्ड की डबल इंजन सरकार भ्रष्टाचार रोकनें मे पूरी तरह से विफल साबित हुयी है। राज्य सरकार नौजवानों को रोजगार मुहया कराना तो दूर जिन सरकारी पदों पर भर्तियां की गयी हैं उनमें भारी भ्रष्टाचार तथा भाई भतीजावाद को अंजाम दिया गया है।

उन्होनें यह भी कहा की राज्य के सहकारिता विभाग में विभिन्न पदों पर हुई भर्तियों में भ्रष्टाचार एवं अनियमितता तथा भाई भतीजावाद की पहले ही पोल खुल चुकी है सहकारी बैंकों में 61 पदों पर हुई भर्तियों में बैंक अध्यक्ष सचिव तथा अधिकारियों पर मिलीभगत कर अपने रिश्तेदारों चहेतों को रेवड़ी बांटने के आरोपों से ऐसा प्रतीत होता है कि सहकारिता विभाग में भर्ती घोटाले को राज्य सरकार की छत्रछाया में अंजाम दिया गया है।

उन्होनें कहा रोजगार के वायदे के साथ सत्ता में आयी भारतीय जनता पार्टी नें उत्तराखण्ड के नौजवानें से छल करनें का काम किया तथा देवभूमि को कलंकित करनें का काम किया है, प्रदेष का युवा खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है जिस तरह से विधानसभा में बैक डोर से नियुक्तियां हुयी हैं यह कहीं ना कहीं प्रदेष में अन्य भर्ती पदों पर हुए भ्रष्टाचार को भी उजागर करता है।

Also Read....  मुख्यमंत्री ने रेसकोर्स, देहरादून स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेक कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की।

उन्होनें मांग कर कहा की यदी विधानसभा में बैकडोर से हुयी नियुक्तीयांें की निष्पक्ष जांच एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाही नहीं की जाती है तो प्रदेश महिला कांग्रेस आग उग्र आंदोलन करेगी। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, राधिका षर्मा, चन्द्रकला नेगी, पुष्पा पंवार, अनुराधा तिवारी, रेखा ढिंगरा, सुशीला बेलवाल शर्मा, शशीबाला, सर्वेश्वरी, शशी सेमवाल, लक्ष्मी देवी, मंजू चैहान, अंजू भारती, गायत्री, ममता शाह, बाला शर्मा आदी मौजूद रहीं।