देहरादून। भारत रत्न पं० गोविन्द बल्लभ पंत समारोह समिति, हिमालयन अभ्युदय सामाजिक संस्थान तथा संस्कृति विभाग उत्तराखंड शासन द्वारा पं० गोविन्द बल्लभ के 135 वें जन्मदिवस के अवसर पर सर्वे चैक स्थित आई आर डी टी प्रेक्षागृह में आयोजित भव्य समारोह में यूथ रेडक्रास कमेटी के चेयरमैन अनिल वर्मा को अब तक 140 बार रक्तदान करने हेतु समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अति विशिष्ट अतिथि पूर्व केन्द्रीय शिक्षा मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड डाॅ० रमेश पोखरियाल निशंक सांसद हरिद्वार लोकसभा, विशिष्ट अतिथि पद्मश्री कल्याण सिंह रावत , भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज तथा कार्यक्रम अध्यक्ष खजान दास विधायक राजपुर रोड ने भारत रत्न पं गोविन्द बल्लभ पंत अवाॅर्ड प्रदान करके सम्मानित किया।
सर्व विदित है कि रक्तवीर अनिल वर्मा को स्वयं 140 बार रक्तदान करने के साथ ही रक्तदान शिविरों के आयोजन करने, रक्तदाता प्रेरक के रूप में युवाओं को रक्तदान करने हेतु प्रोत्साहित करने व रक्तदान के क्षेत्र में अति विशिष्ट योगदान के लिए प्रदेश, राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सम्मेलननों में डाॅ० कार्ल लैण्डस्टीनर अवार्ड, रक्तदाता शिरोमणि अवार्ड, लाईफ टाईम अचीवमेंट अवॉर्ड, रियल लाईफ हीरो अवार्ड, गोल्डन ब्लड डोनर अवार्ड, सुपर सेंचुरियन ब्लड डोनर अवार्ड, दधीचि अवार्ड, लायन्स क्लब अवार्ड, रोटरी क्लब अवार्ड, यूनेस्को क्लब अवार्ड,यूथ आइकॉन अवार्ड, रक्तश्री अवार्ड,उत्कल रक्तवीर सम्मान,यूसैक्स, एन बी टी सी ,नैको , एस बी टी सी आदि दर्जनों अवार्ड्स से नवाजा जा चुका है। इस अवसर पर पूर्व एनसीसी अधिकारी व उपप्रधानाचार्य मेजर प्रेमलता वर्मा को अनेकों एन सी सी की छात्रा कैडेटों का मार्गदर्शन करके सेना में अधिकारी बनने में सहायता करने तथा हजारों छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाकर महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र विशिष्ट योगदान के लिए अवार्ड प्रदान करके सम्मानित किया गया।