पहाड़ की बेटी अंकिता को इंसाफ दिलाईगी फैक्ट फाइंडिंग टीम

श्रीनगर/देहरादून। अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने के लिए महिला संगठन जीजान से जुटे हुए हैं। देशभर के महिला संगठनों ने मिलकर फैक्ट फाइंडिंग टीम तैयार की है, जो अंकिता भंडारी हत्याकांड में साक्ष्य जुटा रहे हैं।

पहाड़ की बेटी अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने के लिए उत्तराखंड महिला मंच ने देशभर की जिम्मेदार महिला संगठनों के साथ मिलकर तथ्यान्वेशण (फैक्ट फाइंडिंग) के लिए टीम गठित की है। यह टीम गुरुवार को अंकिता का गांव डोभ श्रीकोट पहुंची थी, जहां उन्होंने अंकिता के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया।

पीयूसीएल की राष्ट्रीय सचिवा कविता श्रीवास्तव ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड की प्रारंभिक जांच में प्रशासन ने बड़ी लापरवाही बरती है। सबूतों को नष्ट करने का भी प्रयास किया गया है। अंकिता भंडारी के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए उत्तराखंड महिला मंच ने देश भर के जिम्मेदार महिला संगठनों के साथ मिलकर तथ्यान्वेशण के लिए टीम गठित की है।

उन्होंने बताया कि यह 20 सदस्यीय टीम दलों में बंटकर अलग-अलग स्थानों को दौरा कर साक्ष्य जुटा रहीं हैं। दल में दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड़, कर्नाटका सहित अन्य राज्यों के वकील, सामाजिक कार्यकर्ता और विभिन्न छात्र संगठन शामिल हैं। 28 अक्टूबर को देहरादून पहुंचकर राज्य महिला आयोग, डीजीपी उत्तराखंड, एसआईटी प्रमुख, पर्यटन सचिव, मुख्य सचिव आदि से मिलेंगे और एक प्रेस वार्ता करेंगे।

जयपुर से पीयूसीएल संगठन राष्ट्रीय सचिव कविता श्रीवास्तव और दिल्ली की ऐडवा महिला संगठन की सचिव मैमूना ने आरोप लगाते हुए कहा कि अंकिता हत्याकांड मामले में साक्ष्य को छुपाकर आरोपियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि लड़की को ही दोषी करार करने की साजिश चल रही है। कहा कि महिलाएं गरिमा के साथ जीवन जीने और जीविका का अधिकार मिले। कहा कि कमेटी का उद्देश्य अंकिता की न्याय की लड़ाई में सही और न्यायपूर्ण जांच करवाना है।

Also Read....  बड़ी खबर एसजीआरआर स्कूल की प्रधानाचार्य निलंबित