पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य पर उनके चालक ने लगाया कुकर्म का प्रयास करने का आरोप

हरिद्वार/देहरादून। अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य पर उनके चालक ने कुकर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि विनोद आर्य ने विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। जान से मारने की नीयत से ही कार से बाइक को टक्कर मरवा दी।

ज्वालापुर पुलिस ने युवक की शिकायत पर विनोद आर्य के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Also Read....  बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की यात्रा तैयारियां: बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल केदारनाथ धाम के लिए रवाना