श्रद्धालुओं के लिए ‘क्यू मैनेजमेंट सिस्टम’ तैयार कर रही सरकार

देहरादून। चारधामों में दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को घंटों लाइन में खड़े होने से छुटकारा मिलेगा। सरकार पहली बार ‘क्यू मैनेजमेंट सिस्टम’ तैयार कर रही है। इससे श्रद्धालुओं को एक टोकन दिया जाएगा, जिससे उन्हें दर्शन करने का समय मिलेगा। पर्यटन विभाग ने चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी है।

पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने बताया कि चारधामों में दर्शन के लिए क्यू मैनेजमेंट सिस्टम बनाया जा रहा है, जिसमें श्रद्धालुओं का पंजीकरण अनिवार्य होगा। इसके साथ ही श्रद्धालुओं को धाम में पहुंचने पर एक टोकन नंबर दिया जाएगा, जिसमें दर्शन के लिए समय निर्धारित होगा। इस व्यवस्था से श्रद्धालुओं को कई घंटों तक लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। बीते वर्ष बदरीनाथ, केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए इस बार यह व्यवस्था लागू की जा रही है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि तय होने के साथ ही पर्यटन विभाग चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू कर देगा। इसके लिए विभाग ने पंजीकरण की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। चारधामों में श्रद्धालुओं की भीड़ न बढ़े, इस बार दो माह पहले से पंजीकरण शुरू किया जा रहा है।

Also Read....  उत्तराखण्ड में नगर निकाय चुनाव का ऐलान, 23 जनवरी को होगा मतदान,