उत्तराखंड के 26 जिला कांग्रेस अध्यक्षों की वेणुगोपाल ने की सूची जारी

देहरादून,। उत्तराखंड के 26 सांगठनिक जिलों की कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव संगठन वेणुगोपाल ने सूची जारी कर दी है। यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा की ओर से जारी करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता व प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि नए अध्यक्षों को तुरंत अपना कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी तमाम राज्यों में राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किए जाने को देखते हुए अप्रैल मास भर के कार्यक्रम जारी किए हैं। जिन का विस्तृत ब्यौरा राज्य कांग्रेस कमेटी शीघ्र जारी करेगी।