मुख्यमंत्री धामी दिल्ली दौरे पर, आज करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात

देहरादून,। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी रविवार दो अप्रैल को दिल्ली दौरे पर है। दिल्ली में सीएम धामी आज 3 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।

दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री धामी और पीएम मोदी आने वाले दिनों में प्रदेश भाजपा के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा करेंगे। आने वाले दिनों में उत्तराखंड में भाजपा विधायकों, सांसदों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाना है। जिसमें पीएम मोदी वर्चुअली जुड़कर विधायकों और सांसदों को जीत का मंत्र देंगे। इस कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी हिस्सा लेंगे।

Also Read....  दु:खद खबर रोडवेज खाई में गिरने से चार लोगों की मौत, 25 घायल