देहरादून पुलिस के सहयोग से लाॅन्च किया उत्तराखंड का पहला स्मार्ट पार्किंग ऐप

देहरादून,। कार मालिकों के सुपर ऐप पार्क ने आज देहरादून में उत्तराखंड का पहला स्मार्ट पार्किंग ऐप लाॅन्च करने की घोषणा की। अब पूरे शहर की 110 सर्वजनिक पार्किंग में जगह ढूंढ़ना और वहां पहुंचना इस ऐप की मदद से बहुत आसान होगा। इस पहल का शुभारंभ अक्षय कोंडे, आईपीएस, एसपी (यातायात), देहरादून ने किया। ऐप से पार्किंग सेवाएं लेने के लिए पार्क ऐप डाउनलोड कर  निकटतम पार्किंग खोजें (3 किमी रेडियस) में  नेविगेशन आइकन पर क्लिक करें और सीधे पार्किंग में पहुंच जाएं।

इस साझेदारी के बारे में पार्क के संस्थापक और सीईओ अमित लखोटिया ने कहा, ‘‘पार्क का मकसद यूजरों को कार चलाने का बेहतर अनुभव देना है। हम इसी सोच से काम करने वाले संगठनों से साझेदारी करते हैं। इस रणनीति के तहत हम देहरादून ट्रैफिक पुलिस के साथ मिल कर काम करने के लिए उत्साहित हैं। हमारे ऐप की मदद से देहरादून में लोगों को स्मार्ट पार्किंग की बेजोड़ सुविधा मिलेगी। पार्क में हम ने लोगों को वाहन चलाने की ऐसी तकलीफ दूर की है जो लंबे अरसे से काफी परेशान कर रही थी और दिन-ब-दिन बढ़ रही थी और यह तकलीफ थी वाहन के लिए पार्किंग ढूंढना। अब पार्क़ ऐप डाउनलोड कर देहरादून में लोग न केवल पार्किंग ढूंढ सकते हैं बल्कि अन्य सेवाएं भी ले सकते हैं जैसे फास्टैग रिचार्ज, कार मेंटेनेंस ऑफर और कार बीमा ऑफर आदि। हमारा उद्देश्य देहरादून में कार चलाने वाले सभी लोगों की पार्किंग की चिंता दूर करना है और हम अपनी स्मार्ट पार्किंग सेवाओं का तेजी से विस्तार करना चाहते हैं। हमारे यूजर पार्किंग स्लॉट की प्री-बुकिंग या मंथली बुकिंग भी कर सकते हैं। अगले 1-2 महीनों में यूजरों को डिजिटल टोकन दिए जाएंगे।’’

Also Read....  गणतंत्र दिवस परेड में कर्त्तव्य पथ पर दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

इस नई प्रगति पर अक्षय कोंडे, आईपीएस, एसपी (यातायात), देहरादून ने कहा, ‘‘ पार्क के साथ मिल कर देहरादून में स्मार्ट पार्किंग की पहल कर हम उत्साहित हैं। यह डिजिटल ऐप वाहन चलाने वालों को वैध पार्किंग का पता जानने में मदद करेगा। इससे अवैध पार्किंग की समस्या भी कम होगी। हमारी कोशिश देहरादून की सड़कों को सुरक्षित और स्मार्ट बनाने की है, पार्क के साथ यह साझेदारी उसी दिशा में एक कदम है। इसके अतिरिक्त, निजी जमीन के मालिक भी अब एक सरल फॉर्म भर कर अपनी खाली जमीन पर सरकार से मंजूर सार्वजनिक पार्किंग बना सकते हैं। हम इस साझेदारी से काफी उत्साहित हैं और हमें विश्वास है कि देहरादून में सभी लोग हमें समर्थन देंगे।’’