चमोली में बोलेरो खाई में गिरी, पांच लोग लापता, शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे पांचों

गोपेश्वर/देहरादून,। चमोली में दर्दनाक हादसे में पांच लोगों के लापता होने की खबर है। पुलिस-प्रशासन मौके के लिए रवाना हो गया है। हादसे का शिकार हुए सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।

बिरही-निजमुला मोटर मार्ग पर बुधवार रात करीब 9.30 बजे एक बोलेरो वाहन सेंजी धार के पास गहरी खाई में जा गिरी। वाहन में स्थानीय पांच लोग सवार थे, जोकि निजमुला गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। वाहन में सवार पांच लोगों लापता हैं। सूचना मिलने पर चमोली से थाना पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है।

Also Read....  बिग ब्रेकिंग दुर्घटनाः कार खाई में गिरी, पांच लोगों की मौत