पत्रकारिता दिवस पर उत्तरखण्ड पत्रकार महासंघ ने समाजिक सरोकारो के प्रति अपने कर्तव्यों का कराया बोध

देहरादून,। बलूनी अस्पताल के लेप्रोस्कोपी पेट रोग विशेषज्ञ डॉ उदय शंकर बलूनी ने कहा है वर्तमान परिवेश में मीडिया के बढ़ते वैश्वीकरण से पत्रकारिता जगत में काफी उतार-चढ़ाव आए हैं , आज पत्रकारिता के क्षेत्र मे समाजिक सरोकारो के प्रति अपने कर्तव्यों का बोध कराना आवश्यक हो गया है। बलूनी हॉस्पिटल के सभागार में उत्तराखण्ड पत्रकार  महासंघ द्वारा आयोजित पत्रकारिता दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे डा. उदय शंकर बलूनी ने पत्रकरो के प्रति अपने उदगार व्यक्त किये।

उन्होंने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है जिसके फ्लने फूलने के साथ उसके सम्मान व वजूद को क़ायम रखना भी जरूरी है।उन्होंने कहा पत्रकारिता से जुड़ा हर व्यक्ति फ्रंटलाइन वर्कर है जिनकी सेवाएं के लिए वे पूरी तरह से समर्पित है। अपनी भावनाओं को जाहिर करते हुए डा.बलूनी ने पत्रकारों के इलाज हेतु अपने हॉस्पिटल मे 25℅ की रियायत दी है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता से जुड़ा कोई भी व्यक्ति अपना इलाज यहां करा सकता है। इस मौके पर पत्रकारों के लिये निशुल्क चिकित्सा  कैम्प भी लगाया गया। जिसमे महासंघ से जुड़े सभी सदस्यों ने चिकित्सा जाँच का लाभ उठाया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उतराखंड पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष निशीथ सकलानी ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में जो परिवर्तन देखने को मिल रहे है उसका अनुभव उत्साह के साथ-साथ दुर्भाग्यपूर्ण भी है। उन्होंने कहा कि हमें इसके लिए स्वयं आत्ममंथन करना होगा।

श्री सकलानी ने कहा चिकित्सा का क्षेत्र हो या पत्रकारिता का दोनो में समान्यता बेहतर संवाद का होना आवश्यक है। समाज के हित के लिए दोनो की भूमिका महत्वपूर्ण है। पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों की जाँच कर रही  चिकित्स्कों की टीम का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रदेश सचिव सुभाष कुमार व घनश्याम जोशी ने मंच के माध्यम से अभिवादन कर उनका सम्मान किया। उस मौके पर महासंघ के जिलाध्यक्ष राजीव मैथ्यु ने मंच के सम्मानित अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक संस्था हँसा के कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति ने  कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया। कार्यक्रम के दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट पहचान बनाने वाले पत्रकारों में अवधेश नौटियाल ,अमित अमोली व यशराज आनंद, हेमंत शर्मा को सम्मानित किया गया। प्रदेश  कोषाध्यक्ष दीपक गुसाई, जिला महासचिव राकेश शर्मा व उपाध्यक्ष राकेश भट्ट ने मंचासीन अतिथियों का माल्य अर्पण कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्स्क  डा.परिणीति उनियाल, सीईओ द्रवेश नौटियाल, डा विष्णु वाजपेई, हँसा संस्था की पदाधिकारी इंद्रेश्वरी मामगाई,  कृष्णा क्षेत्री, श्रीमती सरोजनी सकलानी, शिवराज राणा, जितेंद्र नरूला, राजेंद्र सिंह सिराडी, संगठन मंत्री  कृपाल सिंह बिष्ट, अरुण अरुण ऑस्मड़, रोहित कुमार आदि पदाधिकारियों ने अपनी गरिमामय उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

Also Read....  मुख्यमंत्री ने किया 5 दिवसीय वीर शिरोमणि माधोसिंह भंडारी राजकीय औद्योगिक कृषि विकास मेले का शुभारम्भ