घांघरिया मार्ग पर ग्लेशियर टूटा, बर्फ में फंसे चार यात्री सुरक्षित निकाले, एक लापता

चमोली/देहरादून,। हेमकुंड साहिब में रविवार को ग्लेशियर टूट गया। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पहुंची। इस दौरान बर्फ में फंसे चार यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। जबकि एक यात्री अभी भी लापता है। पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि घटना शाम करीब छह बजे अटलाकुड़ी के पास की है। चार श्रद्धालु हेमकुंड साहिब से घांघरिया लौट रहे थे। इसी दौरान घांघरिया में ग्लेशियर खिसक कर मार्ग पर आ गया।

इसमें चार श्रद्धालुओं को सकुशल निकाल दिया गया, लेकिन एक यात्री अभी भी लापता है। मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि हेमकुंड साहिब का रास्ता अभी बंद है। रास्ते को खोलने का काम भी शुरू कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक डोभाल ने बताया कि घटनास्थल पर तीर्थ यात्रियों के रेस्क्यू के लिए चॉपर भी भेजा गया, लेकिन देर शाम और बर्फ अधिक होने के कारण वो वहां उतर नहीं पाया। उन्होंने बताया कि रविवार को हेमकुंड से लौटने वाले अंतिम जत्थे में पांच श्रद्धालु शामिल थे। लापता महिला यात्री की तलाश की जा रही है।

Also Read....  दु:खद खबर रोडवेज खाई में गिरने से चार लोगों की मौत, 25 घायल