पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कर उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ के तत्वावधान में शिवगंगा एनक्लेव में जनजागरूकता का बजाया बिगुल

देहरादून,। उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ के तत्वावधान में आज डांडा लखौंड स्थित शिवगंगा एनक्लेव में “शिवगंगा एनक्लेव” में पर्यावरण दिवस पूर्ण सादगी व सौहार्द पूर्ण तरिके से मनाया गया। इस मौके पर महसंघ के प्रदेश अध्यक्ष निशीथ सकलानी ने कहा की बदलते जलवायु परिवर्तन से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। आज धीरे-धीरे फलदार पेड़ों की प्रजाति भी लुप्त होती जा रही है।

भविष्य में युवा पीढ़ी के लिए फलदार पेड़ो की गणना करना सिर्फ कल्पना मात्र रह जायेगी। श्री सकलानी ने कहा की ऐसे मे मिश्रित वनो को जिंदा रखना बेहद जरूरी हो गया है। इसलिए फलदार पेड़ो को लगाए जाना बहुत जरूरी है। श्री सकलानी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा की सरकारी भूमि पर फलदार पेड़ लगाने के बजाय लोगों ने अनाधीकृत रूप से क्ब्जा कर पेड़ों को काटकर उसका व्यवसायीकरण कर दिया है।

हमे इसके लिए लोगों को जागरूक करना होगा। कार्यक्रम मे महासंघ के जिलाध्यक्ष राजीव मैथ्यु ने “पर्यावरण है तो जीवन है” का नारा देकर पौधारोपण की प्रक्रिया को पूर्ण किया। इस मौके पर महासंघ के प्रदेश सचिव सुभाष कुमार ने पौधरोपण पर पहुंचे सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। महासंघ के जिला महसचिव राकेश शर्मा व उपाध्यक्ष राकेश भट्ट ने सयुंक्त रूप से आम,लीची,अमरूद,आमला, पौधे देकर पौधरोपण की प्रक्रिया पूर्ण की। इस मौके अवधेश नौटियाल,अमित अमोली, महासंघ के जिला संगठन मंत्री कृपाल सिंह बिष्ट , प्रदेश संगठन प्रभारी सुशील चमोली, जितेंद्र नरूला, विपिन कुमार, पूनम कुमार सिंह,भूपेंद्र प्रसाद भट्ट , इंदेश्वरी ममगाई,नवीन घिल्डियाल, दिगंबर उपध्याय्, शिवराज राणा, हरीश कंडवाल, घनश्याम जोशी, केसर सिंह, जितेंद्र नरूला, जितेंद्र कुमार, यशराज आनंद, देवेंद्र चौहान, दर्शन सिंह बिष्ट, उमंग शर्मा, कमल सिंह गुसाई, हरीश शर्मा, निर्मल साहनी,डॉ सत्येंद्र,मेघा कुमारी, कैलाश सेमवाल, जसपाल राणा आदि सम्मानित सदस्यों की गरिमामयी उपस्थति ने कार्यकम मे चार चांद लगाये।

Also Read....  जन शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया, तो होगी कार्रवाई: जिलाधिकारी सविन बंसल