आईएमए पासिंग आउट परेड के सुरक्षा इंतजामों व यातायात व्यवस्था का एसएसपी ने किया निरीक्षण

देहरादून,। पुलिस उप महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 10 जून को आयोजित होने वाली आईएमए की पासिंग ऑउट परेड को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु किये जा रहे सुरक्षा इंतजामों एवं यातायात व्यवस्था का स्वयं निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने  सर्वप्रथम आईएमए के सम्बंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की, तदोपरांत संबंधित अधिनस्थों को व्यापक रूप से चेकिंग व सत्यापन अभियान चलाए जाने हेतु निर्देश दिए गए। इसके पश्चात उनके द्वारा सभी संबंधित चेकिंग पाइंटों पर स्वयं जाकर चलाये जा रहे अभियान का भी निरीक्षण किया गया।

एसएसपी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिये गए कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही बख्शी नहीं जाएगी साथ ही इस बात का भी पूरी तरह खयाल रखा जाए कि आम जनमानस को भी किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े।

Also Read....  बड़ी खबर एसजीआरआर स्कूल की प्रधानाचार्य निलंबित