अपने साथी को बचाने के लिए गंगा में कूदे चार छात्र, रेस्क्यू कर चारों को बचाया, एक की मौत

ऋषिकेश/देहरादून,। दिल्ली में आईटीआई के छह छात्र रविवार को ऋषिकेश घूमने आए त्रिवेणी घाट के समीप नाव घाट में नहाते वक्त एक छात्र डूब गया। चार अन्य छात्र उसे बचाने के लिए गंगा में कूद पड़े वह भी डूबने लगे। वहां से गुजर रही एसडीआरएफ की राफ्टिंग टीम ने चारों को बचा लिया। एसडीआरएफ की टीम ने छात्र अभिषेक को गंगा के भीतर करीब 20 फीट गहराई से बाहर निकाला। जिसे सीपीआर भी दिया गया, तब तक उसकी मौत हो गई थी।

रविवार की दोपहर करीब 12 बजे दिल्ली से छह दोस्त ऋषिकेश घूमने के लिए आए। यहां नाव घाट मायाकुंड के समीप इनमें से एक छात्र प्रतीक निवासी कैंट दिल्ली गंगा में नहाने के लिए चला गया। इस बीच वह डूबने लगा। इसे बचाने के लिए उसके दोस्त शिवा, विशाल, अभिषेक, शिवम भी गंगा में कूद पड़े। इनमें से किसी को भी तैरना नहीं आता था।

इस दौरान यहां से एसडीआरएफ की एक टीम ब्रह्मपुरी में डूबे श्रद्धालु की तलाश करने के लिए सर्चिंग कर रही थी। एसडीआरएफ की टीम ने चार युवकों को बचा लिया। लेकिन एक छात्र अभिषेक (20 वर्ष) पुत्र किशनचंद निवासी निलोठी नागलेइ नई दिल्ली गंगा में डूब गया। जिसका पता नहीं चल पाया। गंगा में डूबे छात्र अभिषेक सहित उसके साथी आइटीआइ जेल रोड हरी नगर नई दिल्ली में फीडर ट्रेड के छात्र थे। इनमें एक छात्र सौरभ किनारे पर बैठा हुआ था। उसने ही त्रिवेणी घाट पुलिस चैकी घटना की सूचना दी। इसके बाद चैकी प्रभारी विनोद कुमार टीम सहित मौके पर पहुंचे।

Also Read....  उत्तराखण्ड में नगर निकाय चुनाव का ऐलान, 23 जनवरी को होगा मतदान,