सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने राजभवन में राज्यपाल से की भेंट

देहरादून,। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से भेंट की । इस अवसर पर राज्यपाल ने सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी को सैन्य धाम में आयोजित कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की और उन्हें सफल कार्यक्रम की बधाई भी दी।

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैन्य धाम की शहीद सम्मान यात्रा पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री के बारे में भी राज्यपाल महोदय को अवगत कराया जिसपर राज्यपाल से खुशी व्यक्त की।सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि शीघ्र ही राज्यपाल महोदय एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सैन्य धाम की शहीद सम्मान यात्रा की डॉक्यूमेंट्री का विमोचन करेंगे।