उत्तरकाशी में मलबे में दबे यात्रियों के तीन वाहन, चार लोगों की मौत

उत्तरकाशी/देहरादून,। उत्तरकाशी में बीती रात गंगोत्री हाईवे बंद होने के कारण यात्रियों के वाहन गंगनानी के समीप खड़े थे। तभी अचानक भूस्खलन हो गया और पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा एक टेम्पो ट्रेवल्स सहित तीन वाहनों पर गिर गया। मलबे में तीन वाहन दब गए। जिसमें एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। सभी यात्री मध्य प्रदेश के बताए जा रहे हैं। वहीं, अभी तक सात घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

प्रदेशभर में चल रहे बारिश का क्रम मंगलवार को भी है। मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेशभर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को उत्तराखंड के चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश होने की संभावना है।

Also Read....  राज्य निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन पर पुलिस एवं वन विभाग से स्पष्टीकरण तलब किया