परिवहन निगम की बस में आग लगने से अफरा-तफरी, सभी यात्री सुरक्षित

देहरादून,। गुरूवार दोपहर प्रदेश की राजधानी देहरादून से हल्द्वानी जा रही परिवहन निगम की बस के अंदर अचानक आग लग गयी। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। आनन-फानन में बस चालक ने बस रोककर सभी यात्रियों को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने भी बस का मुआयना किया। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को दोपहर परिवहन निगम की एक बस देहरादून से हल्द्वानी की ओर जा रही थी। इसी दौरान बस के अंदर अचानक धुआं उठता दिखाई दिया जिससे सभी लोग घबरा गए। चालक ने तुरंत बस रोक दी और सभी यात्रियों को बाहर निकाला। बस चालक अवनीश कुमार ने बताया की बस के अंदर बोनट के पास रखे एक कपड़े ने गर्म होकर आग पकड़ ली थी। बस रोककर तत्काल जलते कपडे को बाहर फेंक दिया गया। रेत और पानी से आग पर काबू पाया गया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सभी यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

Also Read....  बिग ब्रेकिंग दुर्घटनाः कार खाई में गिरी, पांच लोगों की मौत