ठेकेदार वेलफेयर सोसाइटी ने किया कार्यो का बहिष्कार

ऋषिकेश –  ठेकेदार वेलफेयर सोसाइटी संघ ने लोक निर्माण विभाग ऋषिकेश के द्वारा लगाई गई वर्तमान में सभी निविदाओं में कार्य करने के लिए बहिष्कार किया है l

संघ के अध्यक्ष पिंकेश नेगी का कहना है कि विभाग में कई प्रकार की समस्याएं हैं जिसका निराकरण समय से नहीं हो पा रहा है l SOR की दरें इतनी कम है कि गुणवत्तापूर्ण कार्य करना आसान नहीं है l उस दरे को बढ़ाने के लिए प्रदेश भर के सभी ठेकेदार यूनियन लगातार मांग कर रहे हैं l ठेकेदार के कई वर्ष बीतने के बाद भी किए हुए कार्यों का अभी तक भुगतान नहीं हो पा रहा है l
ठेकेदार वित्तीय समस्याओं से जूझ रहा है l
इस अवसर पर पिंकेश सैनी जितेन्द्र बरछीवा घनश्याम रावत जीतू रांगड़ रमेश रांगड़ गौतम राणा शिशपाल पोखरियाल नीरज कपूर राजेन्द्र रांगड़ दीपक राणा
सैकड़ो लोग मौजूद रहे

Also Read....  सरकार होम स्टे योजना को बढ़ावा देकर युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ रही है: महाराज