विरासत मेले में दीपावली पर्व के लिए हुई जमकर खरीदारी

– महिलाओं ने खरीदे आकर्षक साज सज्जा के सामान, फर्नीचर, फूड्स, ड्राई फ्रूट आइटम और आकर्षक नक्काशी का सामान

देहरादून – विरासत महोत्सव 2024 के भव्य आकर्षक मेले में लगे सभी स्टालों पर आज रविवार को जमकर खरीदारी की गई I मेले में प्रतिदिन अमेरिकन भुट्टा,महाराष्ट्र के फूड आइटम, अफगानिस्तान के ड्राई फ्रूट, दिल्ली की प्रसिद्ध चाट,अन्ना दोसा,चाइनीस फूड,पंजाबी ढाबे के आइटम, तंदूरी चाय, गुजराती फूड,गोली बंटा सोडा, बिहारी व्यंजन, राजस्थानी फूड,कोलकाता का मशहूर काठी रोल फूड आइटम आदि का जहां मेले में आने वाले मेहमान बच्चे, वृद्धजन, नौजवान, खास तौर से महिलाएं पूर्ण ज़ायका ले रहे हैं तो वही खरीदारी भी जमकर की जा रही है I लेकिन आज दीपावली से दो दिन पूर्व रविवार को विरासत मेले में सुबह से ही खरीदारी होती रही I देखते-देखते शाम से लेकर देर रात तक भिन्न-भिन्न स्टालों से लोगों ने अपने घरों के लिए सामान की खरीदारी जमकर की है I बच्चों ने अपने मनोरंजन के सामान की खरीदारी के अलावा फूड आइटम एवं ड्राई फ्रूट का स्वाद लेकर खरीदने में अपने अभिभावक अथवा माता-पिता से जिद रखी, और उसे पूरा करवाया, तो वही खासतौर से महिलाओं ने दीपावली पर्व के लिए अपने-अपने घरों को सजाने, संवारने हेतु आकर्षक साज सज्जा के बेहतरीन सामान की खरीदारी की है I महिलाओं ने मुख्य रूप से नक्काशी वाले सामान,पीतल की नक्काशी से लबालब भरे फर्नीचर, घंटियों वाली लड़ियां, पीतल इत्यादि से बनी मूर्तियां,गणेश जी का पीतल से बना झूला, भिन्न-भिन्न प्रकार के पीतल से बने शोपीस, आकर्षक फूलों वाले आर्टिफिशियल गमले, कश्मीर की शॉल व कुर्तियां, शीशे में जड़ी सीनरी, ब्रास से बना सामान, मिट्टी के आकर्षण मजबूत उत्पाद, पेंटिंग की सीनरी आदि की खरीदारी के अलावा और भी अन्य सामान मेले से खरीदने में काफी दिलचस्पी दिखाई I यही नहीं, महिलाओं ने अपने घरों को आकर्षक एवं खुशियों से भरने के लिए कारपेट की भी खरीदारी करके अपने अपने घरों को पूरी आकर्षक साथ सजा देने की तैयारी कर ली है I विरासत मेले में आज रविवार का दिन खरीदारी करने वालों के लिए महत्वपूर्ण रहा I क्योंकि 2 दिन बाद ही दीपावली का खुशियों से भरा पर्व है I सभी लोगों ने अपने घरों को खुशियों से पूरी तरह भरने के लिए आज खरीदारी करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी I

Also Read....  सीएम पुष्कर धामी ने सड़क दुर्घटना सुरक्षा नियमावली बनाने के लिए विशेषज्ञों/अनुभवी लोगों की समिति गठित करने के निर्देश दिए