भूमि और रियलमी ने टेक-संचालित शिक्षा और सामुदायिक विकास कार्यक्रमों द्वारा 80,000 से अधिक युवाओं को सशक्त बनाया

देहरादून। रियलमी और भूमि ने शैक्षिक और सामुदायिक विकास के कार्यक्रमों का संचालन करने के लिए साझेदारी की है। जहाँ भूमि भारत के अग्रणी नॉन-प्रॉफिट संगठनों में से एक है, जो युवाओं के सशक्तीकरण और सामाजिक परिवर्तन लाने पर केंद्रित है, वहीं रियलमी भारतीय युवाओं का सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड है। यह ब्रांड भारत के युवाओं की नब्ज को समझता है। रियलमी ने हमेशा इनोवेशन और सामाजिक परिवर्तन का नेतृत्व किया है। इस गठबंधन द्वारा रियलमी का उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना, और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए सही कौशल एवं संसाधनों के साथ अवसर भी प्रदान करना है। इस पहल द्वारा भूमि को विशाल जनसमुदाय तक पहुँचने और उन्हें एक सफल भविष्य निर्माण के लिए आवश्यक टूल्स प्रदान करने में मदद मिलेगी।

इस साझेदारी द्वारा भूमि का उद्देश्य भूमि फैलोशिप, सोशल एंड इमोशनल लर्निंग (एसईएल) प्रोग्राम, स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, इग्नाईट शेल्टर्स और भूमि क्लब्स को मजबूत बनाना है। ये प्रोग्राम शिक्षा, नेतृत्व और नागरिक संलग्नता बढ़ाने पर केंद्रित हैं, तथा वंचित युवाओं का समग्र विकास सुनिश्चित करते हैं। युवाओं को सही टूल्स, संसाधन और ज्ञान प्रदान करके रियलमी एक उज्जवल और समावेशी भविष्य निर्माण की ओर काम कर रहा है।

भूमि स्कॉलरशिप एक दो-वर्षीय अद्वितीय, पेड प्रोग्राम है, जो युवाओं को कम आय वाले समुदायों में शैक्षिक असमानता को दूर करने में समर्थ बनाता है। फैलो संसाधनों से वंचित सरकारी स्कूलों में काम करते हैं, बुनियादी कौशल सिखाते हैं, टीचर्स को सहयोग देते हैं, अभिभावकों से बात करते हैं, और स्कूल में समग्र परिवर्तन लेकर आते हैं। भारत के सबसे बड़े युवा कार्यकर्ता संगठन, भूमि द्वारा डिज़ाईन की गई फैलोशिप भविष्य के नेतृत्वकर्ता तैयार करती है, जो शिक्षा में व्यवस्थित सुधार लाने की तत्परता के साथ काम करते हैं। इस प्रोग्राम द्वारा साल 2020 से 21 फैलो की मदद से 5352 विद्यार्थियों को लाभ पहुँचाया जा चुका है। इस प्रोग्राम में वर्तमान में 75 फैलो हैं, जो 13017 से अधिक विद्यार्थियों के जीवन में परिवर्तन ला रहे हैं। यह प्रोग्राम ऐसे पूर्व छात्रों का निर्माण कर रहा है, जो शिक्षा क्षेत्र में परिवर्तन ला रहे हैं। गहन प्रशिक्षण, मेंटरशिप, और सामुदायिक संलग्नता द्वारा भूमि फैलोशिप न केवल स्कूलों में परिवर्तन ला रही है, बल्कि शैक्षिक नेतृत्वकर्ताओं की अगली पीढ़ी का निर्माण भी कर रही है।

Also Read....  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का उपनल कर्मचारी महासंघ ने किया आभार व्यक्त।

सोशल एंड इमोशनल लर्निंग प्रोग्राम (एसईएल) विद्यार्थियों में भावनात्मक इंटैलिजेंस एवं इच्छाशक्ति का विकास करता है। यह उन्हें जीवन के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करता है। स्कूल्स ऑफ एक्सिलेंस का उद्देश्य इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार लाकर, टीचर्स को प्रशिक्षण देकर और टीचिंग की इनोवेटिव विधियाँ पेश करके अध्ययन के वातावरण में सुधार लेकर आना है। इग्नाईट शेल्टर्स प्रोग्राम द्वारा शेल्टर होम्स के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं मेंटरशिप प्रदान की जाती है, जबकि भूमि क्लब्स स्कूल और कॉलेज के बच्चों में स्वयंसेवा एवं लीडरशिप की भावना का विकास करते हैं।
इस साझेदारी के बारे में वैष्णवी श्रीनिवासन, एग्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर, भूमि ने कहा, ‘‘भूमि में हम स्थायी परिवर्तन लाने के लिए शिक्षा की शक्ति में यकीन करते हैं। हम रियलमी के साथ अपने इस मिशन को अगले चरण में ले जा रहे हैं। हम रियलमी के सहयोग से न केवल अपनी पहुँच बढ़ा रहे हैं, बल्कि अपने प्रोग्राम्स में बेजोड़ गति भी लेकर आ रहे हैं। युवा भारत के साथ उनका गहरा जुड़ाव और सामाजिक परिवर्तन की प्रतिबद्धता के कारण यह गठबंधन वास्तव में परिवर्तनकारी है। हम मिलकर देश के बच्चों और युवाओं के लिए सीखने, विकास करने और नेतृत्व करने के अवसरों का निर्माण कर रहे हैं।’’

इस सहयोग के बारे में ताओ झांग, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, रियलमी इंडिया ने कहा, ‘‘रियलमी में टेक्नोलॉजी हमारे लिए परिवर्तन का एक शक्तिशाली साधन है। यह न केवल लोगों द्वारा कनेक्ट होने, बल्कि उनके द्वारा विकास करने, सीखने और आगे बढ़ने के तरीके में परिवर्तन ला सकती है। एक युवा केंद्रित ब्रांड होने के नाते हम मानते हैं कि इनोवेशन बढ़ाते रहने हमारा दायित्व है। इसलिए हम अगली पीढ़ी के बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए लगातार अपना योगदान देते रहते हैं। भूमि के साथ हमारी साझेदारी इस विज़न को प्रदर्शित करती है। यह युवाओं को ऐसी शिक्षा, कौशल, और अवसर प्रदान करती है, जो उनके जीवन में परिवर्तन ला सकते हैं। हमें भूमि के इस सराहनीय कार्य में योगदान देने पर गर्व है। हम इनोवेशन और सामाजिक परिवर्तन के इस मिशन में उनका सहयोगी बनकर बहुत उत्साहित हैं।’’

Also Read....  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का उपनल कर्मचारी महासंघ ने किया आभार व्यक्त।

इन कार्यक्रमों द्वारा भारत में स्कूलों के 70,000 से अधिक और कॉलेजों के 10,000 से अधिक विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, जीवन के आवश्यक कौशल और नेतृत्व के अवसर उपलब्ध हुए हैं। भूमि और रियलमी मिलकर सामाजिक प्रगति की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दे रहे हैं और सुनिश्चित कर रहे हैं कि एक समावेशी एवं समानतापूर्ण समाज के निर्माण के लिए शिक्षा एवं युवा सशक्तीकरण की महत्वपूर्ण भूमिका रहे।