बूथ में वोट देते हुए फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत ।

देहरादून :  एक अराजक तत्व मोहित दधवाल द्वारा विधानसभा सीट 22 मसूरी क्षेत्रान्तर्गत एक मतदान केंद्र के बूथ में जाकर मत देते हुये उसका फोटो खींचकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म में पोस्ट कर वायरल कर पार्टी का प्रचार प्रसार किया गया है जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

नरेश चन्द्र दुर्गापाल रिटर्निग ऑफिसर 22 मसूरी विधानसभा क्षेत्र द्वरा थाना राजपुर पर दी गयी तहरीर के आधार पर थाना राजपुर पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही कर धारा 128 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Also Read....  मोहम्मद परवेज आलम ने उत्तराखंड के महालेखाकार का कार्यभार संभाला