दिल्ली : सरकार के आबकारी विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में शराब की एमआरपी पर छूट/रियायत को बंद करने का आदेश दिया है. दरअसल दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से शराब की कीमतों में छूट दी जा रही थी।
इसी वजह से ठेकों पर भारी भीड़ देखने को मिली. दरअसल यह छूट सोमवार यानी कि सिर्फ आज तक के लिए मानी जा रही थी. अब इसे लेकर आधिकारिक बयान भी सामने आ गया है।
दिल्ली सरकार ने आदेश जारी किया है. दिल्ली के एक्साइज कमिश्नर ने आदेश जारी किया और कहा ‘अब दुकानदार शराब की MRP पर किसी भी तरह का कंसेशन रिबेट या डिस्काउंट नहीं देंगे।
सरकार ने डिस्काउंट देने की इजाजत इसलिए दी थी ताकि ग्राहक को चॉइस मिल सके और साथ ही बाजार में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के जरिए सही प्राइस पर पहुंचा जा सके. जिस तरह का डिस्काउंट दिया गया वह सरकार की मंशा नहीं थी।
सोशल मीडिया पर किया गया प्रचार एक्साइज कमिश्नर ने बताया कि शराब दुकानदारों ने सोशल मीडिया में भी इसका प्रचार किया साथ ही बैनर और होर्डिंग भी लगवाए जिसकी इजाज़त नहीं थी. वहीं शराब पर डिस्काउंट के चलते दुकानों के बाहर लग रही थी भीड़ और कानून व्यवस्था की भी समस्या हो रही थी।
दरअसल एक्साइज विभाग के मुताबिक दिल्ली में लागू नई पॉलिसी में वेंडर अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए कभी भी कीमतों में कटौती कर सकते हैं. नई पॉलिसी में ठेका संचालकों को यह अधिकार दिया गया है।
इसके चलते दिल्ली में पिछले 20 दिनों से शराब की कीमतों में छूट का सिलसिला जारी है. शराब पर 30 से 35 फीसदी तक की छूट भी दी जा चुकी है. इन ऑफर्स से शराब की बिक्री और ग्राहक दोनों ही बढ़ रहे है।
खबर के मुताबिक रविवार को लक्ष्मीनगर, शाहदरा, बदरपुर बॉर्डर, मंडावली समेत कई इलाकों में शराब के कुछ ठेकों पर छूट दी गई थी. इस वजह से ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ गई. रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में शराब की 580 दुकानों में से करीब डेढ़ सौ ठेकों पर शराब की कीमतों में छूट दी गई।