चंदौली : चुनाव ड्यूटी में आये सीआरपीएफ के एक जवान ने ड्यूटी की रायफल से ही खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर अन्य जवान मौके पर पहुंचे और जवान को अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया। मामला यूपी के चंदौली जिले का है ।
मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा ड्यूटी के लिए सीआरपीएफ की अल्फा 08 उड़ीसा बटालियन की कंपनी चकिया कोतवाली के शिकारगंज स्थित एसआरबीएस स्कूल में रुकी है। इस कंपनी के सीआरपीएफ में तैनात केरल प्रान्त के कुन्नूर जिले के विपिन दास 38 ने खुद को गोली मार ली ।
जानकारी के मुताबिक कि खाना खाने के बाद सभी जवान बैरक में सो रहे थे। तभी अचानक गोली चलने की आवाज आई। सब हैरान रह गए।अन्य जवान गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तो देखा कि विपिन दास लहूलुहान जमीन पर पड़ा है। और बगल में उसकी इंसास राइफल और एक खाली बुलेट बगल में गिरी हुई थी अफसरों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी।
इसे आत्महत्या कहा जा रहा है हालांकि इस मामले सीआरपीएफ के अफसर इस कुछ बोलने से बच रहे हैं। जवान के द्वारा खुद को गोली मारकर आत्महत्या किए जाने से सभी हतप्रभ है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।