रुड़की शहर में दो अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप

रुड़की –  रुड़की शहर में दो शव मिलने से हड़कंप मच गया है। मंगलवार को दिन निकलते ही दो अज्ञात शव मिलने के साथ ही पुलिस जांच में जुट गई है। मंगलवार को सुबह के समय भगवानपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि करौंदी स्थित टोल प्लाजा के समीप एक युवक का शव पड़ा हुआ है। जिस पर थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की तलाशी ली गई है, लेकिन कोई ऐसी वस्तु नहीं मिली, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। इस संबंध में आसपास के थानों को भी सूचित कर दिया गया है। दूसरा शव गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रामनगर के परिसर में दीवार से सटा हुआ मिला जो पुराना था