टिहरी : भिलंगना ब्लॉक के अखोड़ी गांव में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां घर के आंगन से एक सात वर्षीय बच्चे को गुलदार उठाकर ले गया। बच्चे का शव गांव के पास झाड़ियों में मिला है। वन विभाग मौके पर पहुंच गया है और अब यहां के ग्रामीण गुलदार मारने के लिए शूटर तैनात करने की मांग कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि भिलंगना ब्लॉक के अखोड़ी क्षेत्र में पिछले तीन दिनों ने लाइट नहीं थी। लाइट न होने का फायदा यहां गुलदार ने उठाया। गुलदार ने शनिवार रात को अखोड़ी गांव में घर के आंगन से एक सात वर्षीय बच्चे को उठाकर ले गया। जैसे घर वालों को इस की जानकारी मिली तो घर में कोहराम मच गया। उसके बाद गांव के अन्य ग्रामीण भी वहां पहुंच गये और बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी तो वन विभाग भी देर रात गांव में पहुंच गया था। इसके बाद गांव के पास की झाड़ियों में बच्चे का क्षत-विक्षत शव मिला। शव मिलने के बाद बच्चे के घरवालों का रो- रो कर बुरा हाल हो रखा है। घटना पर ग्रामीणों ने अपना रोष व्यक्त किया है और वन विभाग से गुलदार को मारने के लिए शूटर तैनात करने की मांग की है। घटना के बाद वन विभाग ने गांव के आस- पास के जंगलों में कॉबिंग शुरू कर दी है।