टीएचडीसीआईएल द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

ऋषिकेश –   टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत ऊर्जा संरक्षण पर राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | यह प्रतियोगिता ऊर्जा दक्षता ब्यूरो, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित की गई | इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य के कुल 1609 स्कूली छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया | प्रतियोगिता 1 दिसंबर, 2021 को राज्य के विभिन्न केंद्रों में आरंभ की गई और टीएचडीसीआईएल के परिसर में 10 दिसंबर, 2021 को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ सम्पन्न हुई |

प्रतियोगिता के समापन्न समारोह के मुख्य अतिथि श्री जे. बेहेरा, निदेशक (वित्त) ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया व अन्य प्रतिभागियों को भी बधाई संप्रेषित की | उल्लेखनीय है कि ग्रुप-ए में सुश्री आद्या श्रेष्ठा, कक्षा सातवीं, आचार्यकुलम हरिद्वार विद्यालय ने प्रथम स्थान हासिल किया, मास्टर ऋषि कुमार, कक्षा छठी, दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर, हरिद्वार ने दूसरा व सुश्री तनिशा राज, कक्षा सातवीं, आचार्यकुलम हरिद्वार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया | वहीं ग्रुप-बी में सुश्री रामा शर्मा, कक्षा नवमी, आचार्यकुलम हरिद्वार ने पहला, सुश्री पी. सैशमा, कक्ष नवमी, आचार्यकुलम हरिद्वार ने दूसरा व सुश्री गरिमा चहल, कक्षा आठवीं, दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर, हरिद्वार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया |

इस वार्षिक प्रतियोगिता का आयोजन श्री वीर सिंह, महाप्रबंधक (मा. सं.) के मार्गदर्शन में किया गया |
इस कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिता के जूरी सदस्य, विजेता बच्चे, उनके अभिभावक, नोडल अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे |
टीएचडीसीआईएल भारत की अग्रणी विद्युत उत्पादन कंपनियों में से एक है । टिहरी बांध एवं एचपीपी (1000 मेगावाट), कोटेश्वर एचईपी(400 मेगावाट), गुजरात के पाटन में 50 मेगावाट एवं द्वारका में 63 मेगावाट की पवन विद्युत परियोजनाओं, उत्तर प्रदेश के झांसी में 24 मेगावाट की ढुकवां लघु जल विद्युत परियोजना एवं कासरगॉड केरल में 50 मेगावाट की सौर परियोजना के साथ टीएचडीसीआईएल की कुल संस्थापित क्षमता 1587 मेगावाट हो गई है ।

Also Read....  राष्ट्रीय खेल प्रचार टीम को खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया रवाना