देहरादून – माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने अपने नवीनतम सरफेस प्रो X (वाइ-फाइ सहित) को आज से अधिकृत रीसैलर्स, रिलायंस डिजिटल स्टोर्स और reliancedigital.in पर उपलब्ध कराने की घोषणा की है। विंडोज़ 11 को सर्वश्रेष्ठ तरीके से पेश करने के लिए खासतौर से तैयार यह नया मॉडल न सिर्फ सबसे पतला है बल्कि सर्वाधिक किफायती 13-इंच सरफेस डिवाइस भी है जिसमें उपयोगिता, कुशलता और कनेक्टिविटी का संगम है।
भास्कर बसु, कंट्री हैड – डिवाइसेज़ (सरफेस), माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने कहा, ”हम नए सरफेस प्रो Xसाथ, जिसमें बिल्टक-इन वाइ-फाइ है, माइक्रोसॉफ्ट डिवाइसेज़ के अपने पोर्टफोलियो में विस्ताार के लिए तैयार हैं। इस नए मॉडल का थिन, स्लीाक डिजाइन प्रो X के अनुरूप है और साथ ही, दिनभर साथ देने वाली बैटरी लाइफ तथा बेहद किफायती एंट्री प्राइस प्वाइंट, हमारे ग्राहकों के लिए इसे बेहद आसान विकल्पी बनाता है।”
सरफेस प्रो X का वज़न है मात्र 774 ग्राम जो इसे सबसे थिन और सर्वाधिक लाइटवेट प्रो डिवाइस बनाता है। इसमें है कस्टम-बिल्ट माइक्रोप्रोसेसर जो तेज़, 8-कोर परफॉरमेंस देता है। साथ ही, यह डिवाइस तेज रुफ्तार कनेक्टिविटी, लंबी बैटरी लाइफ और अल्ट्रा 8-क्वाइट परफॉरमेंस के अनुरूप है। इसका बिल्टइन 5.0MP फ्रंट फेसिंग कैमरा जो कि 1080p HDवीडियो के साथ उपलब्ध है, अपने आपको ऑटोमेटिक तरीके से लाइट के अनुरूप ढाल लेता है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और ऑनबोर्ड न्यूनरल इंजन से लैस, आइ कॉन्टैक्ट फीचर वीडियो कॉल के दौरान आपको सीधे कैमरे में देखने में मदद करता है। इसके डुअल फार-फील्ड स्टूडियो माइक और ऑप्टीकमाइज़्ड स्पीकर्स आपको देते हैं वीडियो कॉलिंग का सर्वश्रेष्ठ अनुभव। मल्टीटास्किंग में हुनरमंद लोगों के लिए तैयार, इस डिवाइस में दो यूएसबी-सी पोर्ट और एक मैगनेटिक सर्फलिंक (अतिरिक्तो यूएसबी-ए के साथ) भी है। नया सरफेस प्रो X भारत में 93 हजार से लेकर 150,499 रूपये में उपलब्ध है।