देश में एक दिन में कोविड-19 के 2,58,089 नए मामले, दैनिक संक्रमण दर 19.65 प्रतिशत

नयी दिल्ली(भाषा)-भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,58,089 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,73,80,253 हो गई। संक्रमण के कुल मामलों में कोरोना वायरस के ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के 8,209 मामले भी शामिल हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 29 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में अभी तक कोरोना वायरस के ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के 8,209 मामले सामने आए हैं। इनमें से 3,109 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ‘ओमीक्रोन’ के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 1,738 मामले सामने आए, इसके बाद पश्चिम बंगाल में 1,672, राजस्थान में 1,276, दिल्ली में 549, कर्नाटक में 548 और केरल में 536 मामले सामने आए हैं।

विशेषज्ञों के अनुसार, हरेक संक्रमित के नमूनों का जीनोम अनुक्रमण मुमकिन नहीं है, लेकिन इस मौजूदा लहर में अधिकतर मामले ‘ओमीक्रोन’ के ही हैं।

अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 16,56,341 हो गई है, जो कुल मामलों का 4.43 प्रतिशत है। उपचाराधीन मामलों की संख्या करीब 230 दिन में सर्वाधिक हैं। वहीं, 385 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,86,451 हो गई। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,05,964 की वृद्धि दर्ज की गयी। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 94.27 प्रतिशत है।

आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 19.65 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 14.41 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में अभी तक कुल 3,52,37,461 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.30 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 157.20 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।