मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की

Dehradun – मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि एक मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान आवश्यक है। कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को सभी श्रेणियों के मतदाताओं के लिए सुगम एवं सहभागी बनाने के लिए अनेक महत्वपूर्ण पहल की गयी है। इस वर्ष कोविड संक्रमण की परिस्थितियों के बीच राज्य में सामान्य विधानसभा निर्वाचन भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न करायी जा रही है।

मुख्य सचिव ने विशेषकर पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं से अपने मतदान का प्रयोग कर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते हुए शत प्रतिशत मतदान की अपील की है।

Also Read....  टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के निदेशक (वित्त) श्री सिपन कुमार गर्ग को ‘’भारत के विजनरी सीएफओ’’  पुरस्कार से सम्मानित किया