Dehradun: सड़क दुर्घटना एक ऐसी घटना होती है जिसमें अकारण ही किसी व्यक्ति की मृत्यु होने से उस परिवार का एक बहूमुल्य सदस्य चला जाता है ।
प्रायः देखा जा रहा है कि सड़क दुर्घटनाओं में *बिना हेलमेट के वाहन चलाना तथा ISI मार्क का हेलमेट प्रयोग न करने से* सर पर चोट लगने के कारण किसी व्यक्ति की मृत्यु अथवा हेड इंजरी होने की संभावना बनी रहती है, जिस परिप्रेक्ष्य में यातायात पुलिस देहरादून से साथ Helmet 🪖 Man of India Mr. Raghuvendra Kumar के द्वारा *दिनांक 29.03.2022* को जनपद देहरादून में लगभग 20 व्यक्तियों को हेलमेंट वितरित किए जाएंगे । *हेलमेंट वितरण करने का मुख्य उद्देश्य किसी के जीवन को सुरक्षित रखना है ।।*
हेलमेंट वितरण किए जाने के पश्चात *दिनांक 30.03.2022* को उक्त हेलमेंट मेन द्वारा *देहरादून शहर के भिन्न- भिन्न विद्यालयों में जाकर अध्ययनरत छात्र – छात्राओं को* सड़क दुर्घटना संबंधी तथा हेलमेट के प्रयोग के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी ।