शहर के प्रथम नागरिक मेयर सुनील उनियाल गामा से अभद्रता के विरोध मेें भाजपा पार्षदों ने नगर निगम में दिया धरना

देहरादून। सरकारी जमीन पर बने पार्क की एनओसी निरस्त करने से भड़की कांग्रेस नेत्री सोनिया आनंद के जबरन मेयर कक्ष में घुसकर उनसे अभद्रता किए जाने के विरोध में भाजपा पार्षदों का गुस्सा भड़क उठा है। भाजपा के पार्षदों ने गुरुवार को वरिष्ठ पार्षद अमिता सिंह के नेतृत्व में नगर निगम परिसर में धरना देकर कांग्रेस नेत्री से तत्काल माफी मांगे जाने की मांग की है।

भाजपा के पार्षद गुरुवार को नगर निगम परिसर में एकत्र हुए जहां उन्होंने कांग्रेस नेत्री सोनिया आनंद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद अमिता सिंह का कहना था कि शहर के प्रथम नागरिक मेयर सुनील उनियाल गामा के कक्ष में घुसकर कांग्रेस नेत्री ने उनसे अभद्रता की जोकि ना काबिले बर्दाश्त है। उन्होंने कहा कि शहर के प्रथम नागरिक के कक्ष में इस तरह जबरन घुसकर उनसे अभद्रता करना महिला को शोभा नहीं देता उनके व्यवहार से ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने  उनसे जानबूझकर ऐसा कृत्य करवाया है। यह भी कहना था कि मेयर चूंकि एक सज्जन पुरुष इसलिए उन्होंने महिला नेत्री को पलट कर या बिना कार्रवाई के जाने दिया अन्यथा वह अपने अधिकारों का प्रयोग कर महिला को बाहर निकलवा देते ऐसे सज्जन पुरुष के साथ इस तरह का अमर्यादित व्यवहार करना घोर निंदनीय है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सोनिया आनंद को 24 घंटे के भीतर मेयर सुनील उनियाल गामा से माफी मांगनी होगी अन्यथा इसकी शिकायत की जाएगी।