श्रीदेव सुमन के जन्मदिवस पर एनएपीएसआर ने छात्रों को किया नशे के खिलाफ जागरूक।

देहरादून : आज नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (एनएपीएसआर) ने आज श्रीदेव सुमन के जन्मदिवस पर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री स्कूल मेब नशे के दुष्प्रभावों व उनसे बचाओ के बारे मे छात्रों को जागरूक करने के लिये एक कार्यशाला का आयोजन किया जिसका शुभारंभ एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान के द्वारा विद्यालय की प्रिंसिपल राजश्री को पौधा भेंट करने से हुई ।

जिसके पश्चात प्रिंसिपल द्वारा बच्चों की काउंसलिंग करने वाली काउंसलर वंदना बड़थ्वाल कपूरवान को पौधा भेंट किया गया तत्पश्चात काउंसलर द्वारा स्कूली बच्चों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव व उनसे बचाव व मानसिक तनाव एवं बच्चों से जुड़ी समस्याओं के प्रति जानकारी दी गयी । साथ ही एनएपीएसआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान द्वारा छात्र छात्राओं के लिए शीघ्र ही करियर काउंसलिंग का आश्वाशन भी दिया गया साथ ही निःशुल्क कोचिंग सुविधा के लिए भी बच्चों को आश्वश्त किया और सभी शिक्षकों को पौधे भेंट कर हरेला की बधाई भी दी गयी ।

इस अवसर पर स्कूल प्रशासन के अलावा काउंसलर व साइक्लोजिस्ट वंदना बड़थ्वाल कपूरवान व एनएपीएसआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान मौजूद रहे ।