पीटी के लिए जा रहे नायब सूबेदार पर गुलदार ने किया हमला, सेना अस्पताल में भर्ती

लैंसडौन/देहरादून। गढ़वाल रायफल्स के मुख्यालय लैंसडौन में मंगलवार तड़के पीटी के लिए जा रहे नायब सूबेदार पर गुलदार ने हमला कर दिया। उनकी पीठ और सिर पर चोटें आई हैं। सेना के अस्पताल में उनका उपचार किया जा रहा है। मंगलवार सुबह छह बजे नायब सुबेदार सुरेश कुमार पीटी में शामिल होने के लिए जब कालेश्वर मन्दिर के पास से गुजर रहे थे, उन पर गुलदार ने पीछे से हमला कर दिया। उनके सिर और पीठ पर गुलदार ने पंजे मारे हैं।

गनीमत रही कि सुरेश कुमार से आगे जा रहे सैनिकों ने शोर मचा दिया और गुलदार भाग निकला। घायल जेसीओ की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस गुलदार के साथ बच्चे भी हैं, जिस कारण वह और ज्यादा खतरनाक हो गया है। सैन्य क्षेत्र में दुर्गा मन्दिर के पास एक बाइक सवार सैनिक को पूर्व में गुलदार घायल कर चुका है। वन क्षेत्राधिकारी बीडी तिवारी ने बताया की गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जा रहा है और गश्त बढ़ा दी गई है।

Also Read....  भराड़ीसैंण में मॉर्निंग वॉक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने स्थानीय लोगों से की मुलाकात