UPCL ने खरीदी 900 करोड की बिजली बिना ईआरसी की अनुमति केः रघुनाथ सिंह नेगी

विकासनगर/देहरादून। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि UPCL द्वारा लगभग ₹ 900 करोड़ की बिजली खरीद पर विद्युत नियामक आयोग से सहमति न लेना अथवा खरीद से संबंधित प्रस्ताव नियामक आयोग के समक्ष पेश न करना यूपीसीएल द्वारा किए गए भारी भरकम खेल को दर्शाता है।

नेगी ने कहा कि यूपीसीएल द्वारा पावर एक्सचेंजो से मार्च से जून 2022 तक 1063.59 मिलियन यूनिट एवं एनवीवीएन के माध्यम से मई एवं जून 2022 में कुल 135.75 मिलियन यूनिट विद्युत खरीदी गई द्ययानी कुल 1199.34 विद्युत खरीदी गई। नेगी ने कहा कि गर्मी का मौसम आने से पहले निगम को होमवर्क करना चाहिए था, जो उसने नहीं कियाय जिसका नतीजा यह हुआ कि आकंठ कर्ज में डूबे प्रदेश को करोड़ों रुपए की बिजली महंगे दामों में खरीदनी पड़ी।

निगम को चाहिए था कि बिजली खरीद से पहले आयोग के समक्ष प्रस्ताव तो पेश किया होता, चाहे आयोग स्वीकृति देता या न देता, वह अलग बात होती, लेकिन प्रस्ताव रखने तक की जहमत नहीं उठाई गई। उक्त स्वीकृति न मिलने के कारण निगम का घाटा बढ़ेगा और यह घाटा निकट भविष्य में विद्युत उपभोक्ताओं से वसूला जाना तय है। नेगी ने कहा कि UPCL अपनी नाकामी छुपाने के लिए रातों-रात कुछ भी कर लेते हैं, लेकिन जनता की विद्युत समस्याओं पर संज्ञान लेने में महीनों- सालों लगा देते हैं। नेगी ने कहा कि UPCL की इस करतूत से प्रतीत होता है कि निगम का प्रबंधन फेल हो चुका है। पत्रकार वार्ता में विजय राम शर्मा व सुशील भारद्वाज मौजूद रहे।

Also Read....  जिला प्रशासन की संयुक्त टीम एसडीएम सदर/प्रभारी अधिकारी स्वास्थ्य, सीएमओ, एसडीएम ऋषिकेश ने मौेके पर जाकर लिया आईसीयू का जायजा।