अंकिता हत्याकांड की हर एंगल से होगी जांच – सीएम पुष्कर सिंह धामी

देहरादून। उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद लोगों में भारी उबाल है। पहाड़ की बेटी की हत्या के बाद लोगों में गम और गुस्सा बरकरार है। श्रीनगर में नाराज लोगों ने हाईवे जाम कर दिया है और अंकिता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करने एवं आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता हत्याकांड की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने की बात दोहराई है। साथ ही कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दी जाएगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराएंगे और पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से हर संभव सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस जघन्य अपराध में जो भी लिप्त होगा, उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। मामले में एसआईटी जांच कर रही है। उन्होंने लोगों से जांच में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि एक बेटी के साथ ऐसी घटना हुई है। ऐसे में लोगों का आक्रोशित होना भी स्वाभाविक है।

Also Read....  विद्युत उपभोक्ताओं को राहत दिलाने को मोर्चा ने नियामक आयोग में दी दस्तक